फतेह लाइव रिपोर्टर
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में विज्ञान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्री बी.चंद्रशेखर , सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन , सह-सचिव तमिल सेल्वी बालाकृष्णन एवं श्रीमती उषा रामनाथन , प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर किया . संगीता शिक्षिका श्रीमती अमृता चौधरी एवं छात्रों द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ने विज्ञान दिवस पर प्रकाश डाला एवं सर सी.वि. रमण के बारे में विस्तार से बताया .
प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने बताया कि विज्ञान जीवन को बेहतर बनाता है और इससे चीजों को समझने में आसानी होती है . विज्ञान प्राचीन काल से ही सशक्त रहा है . प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक हर कार्य के पीछे विज्ञान है . राना सूर्या मुख़र्जी , कुमारी रुम्पा झा , नेहा रानी उर्वशी राय , भाग्यबती नमाता , प्रभा किरण होण हागा , शगुफ्ता आजाद , प्रियंका कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया .
विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से परविंदर सिंह , सृष्टी सलोने , जया अगरवाला , आकांशा कुमारी , तह्जीन वहाज ,भावना शर्मा , यषसंस्कृति सिंह , अनीका मंज़र , प्रियंका चंद्रा , नितीश कुमार घोष ने भाग लिया . निर्णायक की भूमिका में डॉ. मोनिका उप्पल , श्रीमती रजनी कुमार एवं श्रीमती अर्पिता रॉय मौजूद थी .
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी , द्वितीय स्थान उर्वशी रॉय एवं तृतीय स्थान राना सूर्य मुख़र्जी ने प्राप्त किया . कार्यक्रम का संचालन बी एड की छात्रा मणिमाला महतो एवं दीक्षा ने किया . धन्यवाद ज्ञापन अंजली राना ने किया .
इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह , श्रीमती पामेला घोष दत्ता , श्रीमती अर्चना कुमारी , श्रीमती कंचन कुमारी, श्रीमती गायत्री कुमारी , श्रीमती पूनम कुमारी, सुश्री मौसमी दत्ता एवं श्रीमती निक्की सिंह, सुदीप प्रमाणिक ,ललित किशोर,अभिजीत दे ,बिरेन्द्र पाण्डेय, जुलियन अंथोनी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे .