इनकी निशानदेही पर सीतारामडेरा से चोरी की गई एक और बाइक भी बरामद


jamshedpur.
एमजीएम अस्पताल के पास से 13 फरवरी को संजय तिवारी की स्कूटी संख्या जेएच05एएक्स-8105 की चोरी हो गई थी. उनके लिखित आवेदन पर साकची थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरु की. अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी और गुप्तचरों से प्राप्त सूचना के माध्यम से जांच करते हुए पुलिस टीम ने 24 घंटे में स्कूटी ढूंढ निकाली. पुलिस ने इस मामले में होमपाइप इंद्रानगर के रौशन राय और छायानगर के रोहन राय को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में इनकी निशानदेही पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई सीडी डाउन बाइक को भी बरामद किया. उस बाइक को बाइक नंबर बदलकर चला रहे थे, जिसमें जेएच05जे-8119 लगा हुआ था. इनमें एक आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ महिला पुलिस अवर निरीक्षक रूकमणी कुमारी, अवर निरीक्षक दीपक कुमार मौर्य, रोहित कुमार, बिरेंद्र कुमार राय, अमन कुमार व सशस्क्ष बल शामिल थे.