फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से सटे आदित्यपुर स्टेशन स्थित रेलवे हॉस्पिटल में रोजाना शाम का अंधेरा ढलते ही शराबियों की महफिल सजती थी. चिकित्सकों ने बड़े दिनों से यह शिकायत आरपीएफ आदित्यपुर पोस्ट इंचार्ज अजीत कुमार सिंह को कर रखी थी. उसी अलोक में सोमवार शाम आरपीएफ आदित्यपुर टीम ने अस्पताल के बाहर शराब पीने वाले बाहरी लोगों को धर दबोचा.
पांच लोग रंगेहाथ अस्पताल के गेट के बाहर शराब पीते पकड़े गए. गिरफ्त में आये लोगों में विजय मुखी, पृथ्वी मुखी, अजय मुखी, जतिन हरिजन और सपन मुखी है. सभी रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147/145 के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को रेलवे प्रस्तुत किया जायेगा.
