आनंद राव, फतेह लाइव.






































टाटा स्टील संस्थापक जेएन टाटा के 184वीं जयंती पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है. जुबिली पार्क सहित शहर के हर चौक चौराहों और भवनों को रंग बिरंगी आकर्षक जगमगाती मिनी लाइट से सजाया गया है. तैयारी को लेकर शाम को टेस्टिंग भी की जा रही है.
शहर परियों के शहर जैसा जगमगा उठा है. जुबिली पार्क में तो मानो परियां ही उतर आई हो वही बिस्टुपुर गोलचक्कर और यूनाइटेड क्लब के समीप रंग बिरंगी लाइट के बीच रंग बदलता फव्वारे का नजारा स्वर्ग नगरी जैसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शहर को सजना और बाकी है जो अंतिम चरण में है. एक मार्च को पूरा शहर सज कर तैयार हो जाएगा.
2 मार्च को टाटा मूर्ति के समक्ष मुख्य अतिथि के द्वारा लाइटिंग का उद्घटान किया जाएगा. वहीं 3 मार्च को आम लोगों के लिए जुबिली पार्क खुलेगा. लोग पैदल पार्क में भ्रमण कर लाइटिंग का आनंद ले पाएंगे.