फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। टूर्नामेंट में हेरियर एवं नेक्सॉन की टीम तीन – तीन मैच जीत कर शीर्ष पर जगह बनाएं हुए हैं।
शनिवार को मैच के दूसरे दिन प्रथम मुकाबला टिगोर एवं सिगना के बीच हुआ। जिसमें टिगोर जीत दर्ज की।
दूसरा मैच नेक्सॉन एवं प्राइमा के बीच खेला गया। जिसमें नेक्सॉन जीत दर्ज करने में सफल रही। तीसरा मैच सफारी एवं टिगोर के बीच हुआ। जिसमें टिगोर जीत दर्ज की। चौथा मैच टियागो एवं नेक्सॉन के बीच खेला गया। जिसमें नेक्सॉन जीत दर्ज की।
पांचवां मैच सिगना एवं हेरियर के बीच हुआ। इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। जिसमें हेरियर के कप्तान चंदू के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत हेरियर की टीम विजय प्राप्त करने में कामयाब हुई।
अंतिम मैच पंच एवं प्राइमा के बीच हुआ । जिसमें प्राइमा जीत दर्ज की।
दूसरे दिन के खेल के बाद स्कोर इस प्रकार है। हेरियर और नेक्सॉन – 3 – 3 अंक , टियागो एवं टिगोर – 2 – 2 अंक।
इन टीमों के बीच 15 को खेला जाएगा सेमीफाइनल
प्रथम सेमीफाइनल: पोल A हेरियर एवं पोल B टियागो के बीच।
दूसरा सेमीफाइनल: पोल A टिगोर एवं पोल B नेक्सॉन के बीच।
दोनों सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर, सोमवार को टेल्को कॉलोनी स्थित बॉलीबॉल ग्राउंड में खेले जाएंगे।
