• युवक मिलन समिति चलियामा, आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय करेंगे सहयोग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

युवक मिलन समिति चलियामा, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत आज चलियामा मध्य विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 110 लोगों के आंखों की जांच हुई. जांच शिविर में लगभग 40 मोतियाबिंद एवं आंसू नलिका की समस्या की रोगी चिन्हित किये गए जिनका ऑपरेशन 28 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा. आयुष्मान एवं (डीबीसीएस) राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 40 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गये हैं. जो रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए हैं उनका मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : स्पोर्ट्स क्लब मैदान मऊभंडार में दो दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन 24 जनवरी को                     

रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवक मिलन समिति के लोकेश मंडल, देवल मंडल, कृष्णा दास, श्रीदाम दास, गणपति मंडल, सोमेन मंडल, दिलीप मंडल, अजय मंडल, नीतीश मंडल तथा आनंद मार्ग के योगेश देव, सुनील आनंद तथा युवक मिलन समिति के अन्य लोगों का भी सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version