• माँ भगवती की पूजा में डूबे श्रद्धालु, मनाया राम जन्मोत्सव का उत्साह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन गिरिडीह नगर में भक्तिभाव का माहौल छाया रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न दुर्गा मंडा और काली मंडा में पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना में शामिल हुए. भक्तों ने माँ भगवती के चरणों में प्रार्थना की और नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन अवसर को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया. इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने बताया कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नौ दिनों तक माँ भवानी की पूजा की जाती है. इसी दौरान भगवान सूर्य की उपासना और नवमी के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. उन्होंने गिरिडीह नगर के सभी सनातनियों को नवरात्रि और रामजन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें Giridih : कोल्डीहा में ईद के अवसर पर भाईचारे का संदेश देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन गिरिडीह नगर में भक्तिभाव का वातावरण छाया रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न दुर्गा मंडा और काली मंडा में पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना में शामिल हुए. भक्तों ने माँ भगवती के चरणों में प्रार्थना की और इस पावन अवसर को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया. इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने बताया कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नौ दिनों तक माँ भवानी की पूजा की जाती है. इसी नौ दिन में भगवान सूर्य की उपासना और नवमी के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. उन्होंने गिरिडीह नगर के सभी सनातनियों को नवरात्रि और रामजन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version