फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में Kerala Public School एनएमएल ने सोमवार को प्रातःकालीन सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को स्मरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के शहादत को दर्शाने वाले एक गंभीर रोल‑प्ले से हुई, जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों द्वारा भावपूर्ण कविता पाठ और कीर्तन प्रस्तुत किया गया.

झारखंड के प्रसिद्ध कथावाचक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया. उन्होंने गुरुओं के विशाल ज्ञान को साझा किया. सभी दस गुरुओं के बारे में बताया और छात्रों को ऐसे महान व्यक्तित्वों को याद रखने तथा उनके मार्ग पर चलने का आग्रह किया.

प्रधानाचार्या  गुरमीत कौर ने सभी भागीदारों, स्टाफ और छात्रों के सक्रिय सहयोग के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को एक यादगार श्रद्धांजलि बनाने के लिए सराहना की.

अध्यक्ष डॉ श्रीकांत नायर ने इस समारोह की पहल की, ताकि बच्चे अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़े रहें. समापन पर, गुरु तेग बहादुर जी द्वारा किए गए साहस, सहिष्णुता और सेवा के मूल्यों पर सामूहिक विचार-विमर्श किया गया।

 “अपना सिर दे दो, पर जिनकी रक्षा की प्रतिज्ञा ली है, उन्हें न छोड़ो. अपना जीवन दे दो, पर अपने विश्वास को न छोड़ो.” – गुरु तेग बहादुर जी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version