फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में श्री बाल समाज शिवलाल अखाड़ा सोनारी के तत्वाधान में विगत 1957 ई से श्री रामनवमी आखाडा बड़े ही धूमधाम के साथ निकालते आ रही है. इस वर्ष विशेष रुप से अखाडा कमिटी ने लाईटिंग सज्जा का प्रबंधन किया है, जो देखने लायक है.

अखाडा के मुख्य संयोजक मिठू यादव, आखाडा के अध्यक्ष राजू यादव एवं बस्ती के गणमान्य लोंगो के द्वारा विधुत सज्जा का उद्घाटन सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अखाड़ा के संयोजक अमित श्रीवास्तव, बंटी शर्मा, राजकमल यादव, मुन्ना सिंह, पीताम्बर देवगन, मोहन साहू, अशोक शर्मा, रमेश यादव, विनोद देशपांडे, सुखसागर साहू, मोहन साहू, राजा यादव, संजय साहू, मुरली यादव, भंजन साहू सहित कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे.

आखाडा कमिटी में 250 सदस्य है, जो आपसी तालमेल से ढोल तासा डंका बजाने के साथ साथ करतब दिखाने वाले खिलाडी भी अखाडा के सदस्य ही होते है. शिवलाल अखाड़ा के द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस का तैयारी भी भव्य रूप से किया है. शिवलाल अखाड़ा को देखने के लिए जमशेदपुर से सभी कोने के लोग सोनारी पहुंचते है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version