फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के तत्वावधान में मंगलवार को आम जनमानस के बीच दोपहर 11.30 बजे से मध्याह्न 4 बजे तक वृहत रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया।
श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के मुख्य द्वारा एवं बागबेडा़ चौक पर किये गये इस खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आम जनमानस को खिचड़ी भोग वितरण किया गया।
आज संपन्न हुये खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में छीतरमल धूत, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामूका, नीरज अग्रवाल, सांवर लाल शर्मा, पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, विश्वनाथ शर्मा, रामेश्वर भालोटिया, सीताराम भरतिया, सुनील रींगसिया, गौवर्धन गुप्ता, ललित मितल, दीपक बिदासरिया, कमल अग्रवाल, सुशील सर्वा, राजेश, बेराबाबु, इत्यादि शामिल थे। यह जानकारी प्रेस प्रभारी सांवर लाल शर्मा एवं बीएन शर्मा ने प्रदान की।