• शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया, मोहम्मद शमी की टीम से हुई छुट्टी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. फिटनेस संबंधी कारणों से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा, इसके बाद बर्मिंघम, लंदन, मैनचेस्टर और ओवल में मैच होंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की नई शराब नीति पर जताई चिंता

भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जाडेजा, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं. टीम की यह रचना इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version