फतेह लाइव, रिपोर्टर.


झारखंड उदय न्यूज व अश्वथ कुंज दुर्गापूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से दुर्गा पूजा मंडप परिसर में श्यामा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पूजा कमेटी की ओर से अमित सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं.
वह प्रतियोगिता शुरू होने के 1 घंटे पूर्व दुर्गा पूजा मंडप परिसर में आकर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से तीन सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के चयन के लिए एक निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया है. सेन ने बताया कि पहले ग्रुप के लिए प्रतिभागी की उम्र 4 से 8 वर्ष दूसरे ग्रुप के लिए 9 से 15 वर्ष और तीसरे ग्रुप के लिए 16 वर्ष व उससे अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल है. उन्होंने घाटशिला वासियों से अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.