बुधवार को कोल्हान के इस तरफ कूच करेगी सीजीपीसी टीम और पंथ प्रसिद्ध विद्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला और अर्जुन वालिया की देखरेख में इन दिनों कोल्हान की सिख संगत को नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर, उनके साथ साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास की जीवनी को सिख संगत को अवगत कराने की विशेष पहल हो रही है. तख्त पटना साहेब की इस पूरे कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभा रहे हैं वहां की कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह. बुधवार को चाईबासा और सीकेपी में यह आयोजन रखे गए हैं.

मंगलवार को तीसरा समागम जहां देखने लायक था. वहीं इस समागम में सिख संगत को जुटाने में वहां के प्रधान लखविंदर सिंह की भूमिका अहम योगदान निभाती देखी गई. स्थानीय सभा की प्रधान परमजीत कौर और नौजवान सभा के प्रधान तरण की सेवा भावना की भी तारीफ काबिले तारीफ है. इन तीनों प्रधान की अपील पर खासमहल, गोलपहाड़ी, किताडीह, जुगसलाई से संगत जुटी और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.

इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह तोते समेत जगजीत सिंह गांधी, इंद्रजीत सिंह, हरदीप सिंह छनिया, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, चंचल सिंह, अमरजीत सिंह बीबी रविंद्र कौर, बीबी कमलजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर आदि शामिल हुए. पूरे मन से सभी ने विभिन्न पंथ प्रसिद्ध रागियों के उपदेश, गुरु की वाणी आदि का श्रवण किया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. शाम चार बजे तक संगत का आना जाना लगा रहा और सेवा में टीम और सेवादार सक्रिय रहे.


