अंतिम अरदास गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड में दोपहर 4 बजे शनिवार को, सीजीपीसी ने जताया दुख

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व महासचिव स्वर्गीय संतोख सिंह के पोत्र एवं भूपेंद्र सिंह बंटी के पुत्र की पंजाब के अमृतसर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार को खबर मिलने के बाद उनके पिता भूपेंद्र सिंह बंटी एवं चाचा ज्ञानी गुरदीप सिंह निक्कू अमृतसर पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम के बाद गुरप्रीत सिंह का दाह संस्कार अमृतसर में ही कर दिया गया.

पिता भूपेंद्र सिंह बंटी ने कुलप्रीत सिंह की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है. दूसरी ओर पंजाब पुलिस इस मामले सड़क दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश कर रही है.

जानकारी प्राप्त होने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके पिता भूपेंद्र सिंह बंटी एवं चाचा गुरदीप सिंह निक्कू, चाचा जसवीर सिंह से दूरभाष से बात की और गहरा दुख व्यक्त किया है.

चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड में 4 बजे उनका अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है. उसके बाद परिवार के लोगों से विस्तार से बात कर सेंट्रल कमेटी अगला कदम उठाएगी.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह, महासचिव हरदीप सिंह छनिया, गुरजिंदर सिंह पिंटू, सरबजीत सिंह बाउ, परमजीत सिंह पम्मा, शालू सिंह, रविंद्र सिंह, जुगनू सिंह एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, चेयरमैन हरदीप सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह अन्य अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version