• “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका के सहयोग से आयोजित होगा पुस्तक मेला

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को रंगामाटी सिंदरी में “अजीत राय स्मारक समिति” की प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पुस्तक मेला के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई. स्मारक समिति के महासचिव एवं पुस्तक मेला आयोजन कमिटी के सदस्य विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 फरवरी से 2 मार्च तक लिंडसे क्लब, धनबाद में लघु पत्रिकाओं का चौथा पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका द्वारा किया जा रहा है. इस मेला में पूरे देश के प्रमुख साहित्यकार शामिल होंगे और कई पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Breaking : एमजीएम के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के घर नकद समेत छह लाख की चोरी

लोकार्पण होने वाली पुस्तकों की जानकारी

पुस्तक मेला में बलियापुर के गीतकार संतोष कुमार महतो और सिंदरी के राज नारायण तिवारी की “जनवादी गीत एक चिंगारी” पुस्तक का लोकार्पण होगा. इस पुस्तक में हिन्दी, बांग्ला, खोरठा, कुड़माली, भोजपुरी भाषाओं में लिखी गई गीतें हैं, जिसका संकलन विकास कुमार ठाकुर ने किया है. प्रेस वार्ता में गीतकार संतोष कुमार महतो, राज नारायण तिवारी और अन्य साहित्यकार मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version