फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के सिंदरी में बुधवार को अहले सुबह अमोनिया गैस के रिसाव से पूरे सिन्दरी और आसपास के गांव मे अफरा तफरी मच गई. गैस की गंध से बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने कठिनाईया उत्पन्न होने लगी. कुछ लोगो की आँखों मे जलन, सांस लेने में दिक्कत और घबराहट के साथ माथा में चक्कर आने लगा. सिन्दरी में हर्ल कम्पनी के तरफ से कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं होने के कारण दहशत का महौल है. हर्ल प्रबंधन अमोनियम रिसाव को अफवाह की संज्ञा देता है जो हिटलर शाही रवैय्या दर्शाता है, और दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Election : प्रधान और उनकी टीम लूट खसोट में व्यस्त, संगत को कर रहें गुमराह : राजा-जोगी-राजू मारवाह, देखें- Video

भाकपा भाले हर्ल प्रबंधन से पूछना चाहता है कि आँखों में जलन, सांस लेने मे तकलीफ, बच्चे और बुजूर्ग को खांसी, और घबराहट को क्या बताना चाहते हैं? अमोनिया गैस का गंध धोखा है। भाकपा माले जागरुकता मशाल जुलूस निकाल कर लोगों को सतर्क और सचेत रहने का सलाह देना चाहता है. गैस रिसाव के कारण जानने के लिए एक सर्वदलीय कमिटी हर्ल प्रबंधन गठन कर जांच रिपोर्ट मांगे. भविष्य में ऐसी गलती न हो इसका भी खयाल रखा जाये. मशाल जुलूस में कई कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई, जिनमें सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल रवानी, जीतू सिंह, सागर मंडल, जितेंद्र शर्मा, सुभाष मंडल, राजू बाउड़ी, अनिल चक्रवर्ती, शुभम सिंह, सुभाष, राजेश मुखर्जी, विमलेश कुमार, गोपाल महतो, हलीम, अमित सिंह, भगत सिंह, निमाई डे, कालीपद मंडल, नरेश सिंह आदि लोग शामिल हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version