• शोभायात्रा से पहले होगा धार्मिक आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी में आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर रविवार को राँगामाटी स्थित जय माता दी मंदिर में भगवा सेवकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा से पहले जय माता दी मंदिर में प्रभु श्रीराम की 31 फीट ऊँची मूर्ति की स्थापना की जाएगी. यह मूर्ति पिछले वर्ष शिलान्यास पूजन के बाद अब स्थापना के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद में ईद पर भी सफाई की अनदेखी, सड़क पर पड़ा ठेकेदार का मलबा

विभाग मंत्री सोनू गिरी ने बताया कि यह मूर्ति स्थापना सिंदरी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाएगी. इसके लिए मंदिर कमेटी और भगवा सेवकों के बीच बैठक कर तैयारी पूरी की गई है. साथ ही इस अवसर पर हिंदू नववर्ष 2082 का भी धूमधाम से आयोजन किया गया. बैठक में सिंटू सिंह, रोहित सिंह, रंजीत कुमार निषाद, अमन ठाकुर, सोनू सिंह, दीपक सिंह, राज कुमार सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता और भक्त भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version