फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आईईटीई स्टूडेंट्स फोरम, BIT सिंदरी के छात्रों द्वारा अपने वरिष्ठ छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. चेयरपर्सन प्रियांशु मुखर्जी ने संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज राय और प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. इम्तियाज अहमद का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके मार्गदर्शन से सारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. वरिष्ठ छात्रों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत और कविताएं शामिल थीं. जूनियर छात्रों ने अपने वरिष्ठों के प्रति अपने भावनात्मक शब्दों को व्यक्त किया और उन्हें उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पिछले दस साल की एक भी उपलब्धि बताएं सांसद विद्युत – सुधीर कुमार पप्पू
समारोह के अंत में सभी वरिष्ठ छात्रों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए गए
वरिष्ठ छात्रों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और जूनियर छात्रों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने BIT सिंदरी में बिताए गए अपने समय को यादगार बताते हुए सभी शिक्षकों और साथियों का धन्यवाद किया. समारोह के अंत में सभी वरिष्ठ छात्रों को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए. इस बिदाई समारोह ने सभी के दिलों में एक यादगार छाप छोड़ी और यह सुनिश्चित किया कि वरिष्ठ छात्रों की यादें और उनकी शिक्षा का योगदान हमेशा के लिए संस्थान के इतिहास का हिस्सा रहेगा.