फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के सिंदरी में असंगठित मजदूर मोर्चा सिंदरी शाखा द्वारा हिन्दूस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) कारखाना के मुख्यद्वार के समीप आपने सात सूत्री मांग पत्र को लेकर एक आमसभा की गई. इसके बाद असंगठित मजूदर मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह भाकपा माले के निरसा विधायक ए चटर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हर्ल सिंदरी के महाप्रबंधक (वीपी) सुरेश प्रमाणिक से मिलकर आठ सूत्री मांग सौपा गया.

सौपे गये मांग पत्र में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, एफसीआईएल, पीडीआईएल,के पुर्व क्रमियों उनके आश्रितों को उचित मुल्य पर आवास उपलब्ध कराये, अन्यथा पहले पुर्नवास की योजना बनाये, फिर आवास खाली कराये. हर्ल सिंदरी में कार्यरत मजदूरों को कुशलता के आधार पर बेतन निर्धारित करे. एपैंटीक्स एकट के तहत नवयुवकों को ट्रैनिंग उपलब्ध करये. एफसीआईएल, पीडीआईएल के पुर्व कमियों एवं आश्रितों की स्वास्थ्य सुधार के लिए आधुनिक उपक्रणों से लैस हॉस्पिटल की पुर्ण व्यवस्था. सिंदरी के गौरव राजेंद्र स्कूल को पुनः चालू किया जाय, शामिल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version