- पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन, प्रशासन ने ली तैयारियों का जायजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड पर्यटन के तत्वावधान में 16 फरवरी से 23 फरवरी तक जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे करेंगे. आयोजन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अन्यय मित्तल ने सोनारी एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यपाल के समक्ष एआईएसएफ ने उठाई युजी बैकलॉग परीक्षा आयोजित करने की मांग
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवशीष और डीएसएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. यह आयोजन जिले में स्काई डाइविंग के शौकिनों और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए स्काई डाइविंग रांची के दिग्विजय सिंह से संपर्क किया जा सकता है.