• गिरिडीह सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों को मिला सहयोग और सम्मान
  • समाज कल्याण पदाधिकारी की अपील, टीबी मरीजों की मदद को आगे आएं लोग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

डॉक्टर्स डे के अवसर पर गिरिडीह की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने सदर अस्पताल पहुंचकर सदर प्रखंड क्षेत्र के 5 टीबी मरीजों को गोद लिया. उन्होंने मरीजों को पोषण किट सौंपते हुए अगले छह महीनों तक पोषाहार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर डॉ. रेखा झा, एसटीएस गौतम कुमार, एलटी रमाकांत मिश्रा, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एसटीएलएस और एनटीईपी सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें : Giridih : हूल दिवस पर करमजोरा मोड़ में सिद्धू-कान्हू को किया गया नमन

डॉक्टर्स डे पर टीबी मरीजों को मिला सहारा, स्नेहा कश्यप की सराहनीय पहल

स्नेहा कश्यप की इस मानवीय पहल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर टीबी मरीजों की सहायता करें ताकि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जा सके. कार्यक्रम से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया और टीबी उन्मूलन अभियान को बल मिला.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version