फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो रिपीट कॉलोनी में समाजसेवी गौरव राय ने जगमग करवा दिया है. यहां वार्ड नंबर 5 में काफी दिनों से लाइट खराब थी. मानगो नगर निगम को सूचना की गई, लेकिन टेंडर ना होने के कारण बोला गया कि अभी नहीं हो पाएगा.
उस लाइट को अपने खर्चे से राय ने डेढ़ सौ वाट का हैलोजन लगवाने का कार्य किया. लोगों ने खूब अभिनंदन किया. यह स्थान रिपीट कॉलोनी वार्ड नंबर 5 आलोक दुकान के बगल में नियर एमजीएम मेडिकल कॉलेज मानगो में आता है. बस्तीवासी उनके कार्य की सराहना कर रहे हैं.
