फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































ओड़िशा के बड़बिल में बुधवार को बड़बिल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सीएम मोहन चरण मांझी की उपस्थिति रही. इस दौरान बड़बिल के सिख समुदाय की ओर से सीएम का जोरदार अभिनंदन किया गया. फूलों की वर्षा से सीएम भी गदगद हो गए. यह इंतजाम बड़बिल के सिख समाजसेवी निर्मल सिंह के नेतृत्व में किये गए थे.
बड़बिल गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सीएम को कृपान भेंट की गई. मौक़े पर प्रधान गुरदयाल सिंह, हरदेव सिंह गोल्डी, तनवीर सिंह, बाबा दयाल सिंह, जसपाल सिंह बॉबी, राजेंद्र सिंह समेत बड़बिल की संगत उपस्थित रही. इस महोत्सव में बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के सीखी जयकारे से पूरा बड़बिल गूंज उठा.