फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के चिड़िया पार्क के पास सोमवार शाम छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार पर हुए हमले का मामला सामने आया है. हमले में स्थानीय निवासी अनिकेत कुमार सिंह और उनकी मां शोभी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है, जहां अनिकेत को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जबकि शोभी देवी के हाथ में गंभीर चोटें आई है.

पीड़िता नंदनी कुमारी ने बताया कि वह न्यू मार्केट से अपने घर लौट रही थीं. तभी पड़ोस में रहने वाले रोहित और रौशन ने रास्ता रोककर छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने तुरंत घर फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही भाई अनिकेत और मां शोभी देवी मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी स्थिति और बिगड़ गई.

नंदनी के अनुसार रोहित, रौशन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों सहित करीब 10-15 लोग वहां पहुंच गए. सभी के पास धारदार हथियार थे और उन्होंने हमला शुरू कर दिया. इस दौरान अनिकेत और शोभी देवी बुरी तरह घायल हो गए.

नंदनी ने आरोप लगाया कि हमलावर लगातार यह कहते रहे कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. नंदनी ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. करीब आठ माह पहले भी उन्हीं आरोपियों ने छेड़खानी की थी और वह शिकायत दर्ज कराने टेल्को थाना पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद भी कई बार छेड़खानी और उत्पीड़न की घटनाएं हुईं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version