कंस्ट्रक्शन विभाग के सभी वर्क आर्डर अब सीनी वर्कशॉप के माध्यम से पूरे होंगे, लगेंगे आधुनिक मशीन वर्कशॉप का होगा कायाकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सीनी वर्कशॉप के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन के जोनल सचिव सह चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मिला। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का मेंस कांग्रेस सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने प्लांट और शॉल देकर उनका स्वागत किया तथा रेलकर्मचारियों की समस्याओं को रखा. जीएम से वार्ता में रेलकर्मियों के समस्याओं के समाधान करने की मांग की गयी।
इस दौरान उन्हें पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रुप से वातानुकूलित विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का पिछले 22 महीनों से टीए और ओटी का बकाया जल्द से जल्द दिलाने एवं वर्कशॉप में कार्यरत ग्रुप डी कर्मचारियों का पिछले 24 वर्षों में कोई प्रमोशन ना होना जैसे प्रमुख मांग शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में सीनी के शाखा सचिव संजय सिंह, टाटानगर के शाखा सचिव घनश्याम चौधरी, प्रभात सिंह, रवि राव एवं सीनी शाखा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।