फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को दामोदर यादव हत्याकांड में शामिल सात अपराधियो को गिरिडीह पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरिडीह मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत चिलगा गांव से सटे कबरीबाद माईस के निकट दो बाइक पर सवार व्यक्ति को ब्लास्टिंग प्वाइंट पर जाने से सीसीएल ब्लास्टिंग इंचार्ज के द्वारा रोका गया था. उन दोनों लड़कों को ब्लास्टिंग इंर्चाज वसंता कुमार एवं चिलगा के धर्मेंद्र यादव द्वारा मना किया गया तो वे लोग के साथ बहस बाजी करने लगे. इसी बीच चिलगा गांव वालों के सहयोग से उन दोनों को वहां से भगाया गया और वे दोनों बाइक से निकल गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मैथिली उत्कर्ष संस्थान के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
मनोज यादव के भाई दामोदर यादव घर से निकलकर बाहर रोड किनारे गली के पास बैठे हुए थे तभी करीब आधा घंटा बाद वापस दोनों बाईक सवार अपने साथ करीब 05-06 बाईक में सवार होकर करीब 10 व्यक्ति हाथ में चाकू, रड, भूजाली, लाठी एवं डंडा लेकर आये और दामोदर यादव को जान मारने की नियत से सभी 08-10 अज्ञात व्यक्ति घेर कर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दामोदर यादव को पेट एवं सीना मे चाकू से तीन-चार बार वार किया, जिससे दामोदर यादव गम्भीर रुप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गये. जख्मी दामोदर यादव को ईलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची स्थित होटल में डिजाइनर शो शीजन-2 का हुआ भव्य आयोजन
घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों को ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर हीं पकड़ लिया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार द्वारा सदर एसडीपीओ जितवाहन उरॉव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा मामले के हरेक बिन्दुओं पर गहराई से जांच करते हुए कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये मोबाईल, खून लगे चाकू, मोटरसाईकिल एवं लोहा का पंच जब्त किया गया है.