• 06–07 जुलाई को शहर में नो‑एंट्रीऔर वाहनों के मार्ग परिवर्तन के महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी
  • टेल्को मार्ग पर वन-वे और नो‑एंट्री नियम के तहत वाहनों को विशेष निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मुहर्रम पर्व के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के विभिन्न अखाड़ों से 06 एवं 07 जुलाई 2025 को विशाल ताजिये, गाजे-बाजे एवं अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकाले जाएंगे. इसके मद्देनजर जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने कई मार्गों में परिवर्तनों की विस्तृत रूप-रेखा जारी की है. सबसे पहले, धधकीडीह से बेलीबोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस मार्ग के दौरान परिसदन एवं रिगंल गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों को जुलूस के बगल वाले लेन की आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : 9 जुलाई को राष्ट्रीय आम हड़ताल, केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद

जुलूस मार्ग के दौरान परिसदन व गोलचक्कर से वाहनों की सुरक्षित व्यवस्था

बिष्टुपुर बाजार मार्ग से आने वाले वाहनों के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भोल्टास और रिगल गोलचक्कर की ओर से जुलूस मार्ग पर आने वाले सभी वाहन जुलूस की बगल वाली लेन से गुजरेंगे. इसी तरह परसुडीह और जुगसलाई से बेलीबोधनवाला घाट जाने वाले रूट पर सुन्दरनगर एवं भोल्टास से आने-जाने वाले वाहनों को एक लेन का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उद्देश्य दोनों दिशाओं में वाहनों की संतुलित आवागमन को बनाए रखना है, जिससे जुलूस और आम आवागमन दोनों प्रभावित न हों.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में छात्र संसद का गठन, लोकतंत्र की मिली सीख

भोल्टास और सुन्दरनगर मार्ग से वाहनों का समुचित विस्थापन

साकची-मोहम्मदन लाइन एवं साकची गोलचक्कर मार्ग के दौरान भी वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है. साकची से बारीडीह जाने वाले वाहनों और वापसी में आने वाले वाहनों को शीतला मंदिर, दिल्ली दरबार, बंगाल क्लब मार्ग के माध्यम से गुजरने का निर्देश है. साथ ही बंगाल क्लब-पंप हाउस रूट पर जुबली पार्क गेट नम्बर एक एवं मानगो मार्ग से मलेवाहन को एक लेन में सीमित करने का फैसला लिया गया है. मानगो एवं आजादनगर थाना क्षेत्र के जुलूस मार्ग के दौरान पारडीह चौक से साकची की ओर जाने वाले वाहनों को पूर्णतः डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा और साकची से पारडीह की दिशा की वाहनों को मानगो चौक से डिमना चौक की दिशा में चलाना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, सेवाओं को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश

साकची-बंगाल क्लब व मानगो मार्ग पर यातायात मार्ग परिवर्तन 

टेल्को–बारीनगर मार्ग पर भी विशेष वाहनों संचलन व्यवस्था लागू रहेगी. एम‑टाइप चौक से जी‑हॉस्टल चौक तक जाने वाले वाहनों को वन-वे व्यवस्था में रखा गया है, जिसे टेल्को अस्पताल व हुडको डैम तक लागू किया गया है. नो-एंट्री नीति में दिनांक 06.07.2025 को प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी, जबकि 7 जुलाई की पूर्वाहन 1 बजे से 3 बजे तक भारी वाहन एवं मालवाहक गाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा — बसों को छोड़ कर. अंत में, सभी पॉइंट लाइसेंसधारक यातायात थाना प्रभारी गाड़ियों के लिए मुहर्रम जुलूस के दौरान इमरजेंसी वाहन—खासकर एम्बुलेंस—के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चत करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version