- छात्रों ने मतदान कर चुने प्रतिनिधि, प्राचार्या ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
- शपथ ग्रहण के साथ नई छात्र संसद ने संभाला जिम्मेदारी का दायित्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 4 जुलाई को छात्र संसद के गठन हेतु सामान्य मतदान प्रक्रिया के तहत चुनाव सम्पन्न हुआ. इस चुनाव का उद्देश्य छात्रों को संसदीय लोकतंत्र की समझ देना और उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था. छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया. चुनाव परिणामों में कक्षा दसवीं के मनन श्रेष्ठ हेड बॉय, अभिषेक कुमार स्पोर्ट्स कैप्टन, सचिदानंद कुमार डिसीप्लीन कैप्टन और कक्षा बारहवीं की संस्कृति कुमारी हेड गर्ल के रूप में चयनित हुईं.
इसे भी पढ़ें : Sindri : 9 जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले की बैठक आयोजित
छात्र संसद चुनाव से मिली लोकतंत्र की व्यावहारिक सीख
आज प्रातः आयोजित प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने सभी निर्वाचित छात्रों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर, सीसीए इंचार्ज असगर अली एवं खेल शिक्षक सूरज कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया. विद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन से छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और सहभागिता की भावना का विकास हुआ.