फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसके बाद बुधवार पांच जून को शेयर बाजार 950 अंक उपर खुला. मंगलवार को चुनाव परिणाम के दिन शेयर बाजार में चार हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गई. वहीं अब चुनाव नतीजे आने के अगले ही दिन भारतीय शेयर बाजार कुछ हद तक संभल रहा है. सेंसेक्स 950 अंक ऊपर खुलने से 73 हजार का आंकड़ा भी पार कर लिया है. आम चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें भगवान सिंह

एफआईआई पूंजी बाजार में बिकवाल रहे

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 12,436.22 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version