• रांची स्थित वाइल्ड वाटर पार्क एवं एडवेंचर्स स्थल का विद्यार्थियों ने लिया आनंद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक भ्रमण का भी महत्वपूर्ण स्थान है, जो उन्हें न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि उनके ज्ञान में भी वृद्धि करता है. इसी उद्देश्य से डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के विद्यार्थियों का एक दल ग्रीष्मावकाश के दौरान 11 मई को शैक्षणिक भ्रमण पर रांची स्थित “वाइल्ड वाटर पार्क एवं एडवेंचर्स स्थल” गया. विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में 250 विद्यार्थियों का दल चार बसों के माध्यम से प्रातः 6 बजे विद्यालय परिसर से रवाना हुआ और शाम को 7:30 बजे वापस लौट आया. बच्चों ने गर्मी से राहत पाने के लिए पार्क के जलक्रीड़ाओं का जमकर आनंद लिया.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल

विद्यार्थियों के लिए जलक्रीड़ा, जलीय जीवों का अवलोकन और एडवेंचर एक्टिविटी

भ्रमण के दौरान, बच्चों के लिए बस में जलपान की व्यवस्था की गई थी. वाटर पार्क में बच्चों ने विभिन्न जलक्रीड़ाओं का आनंद लिया, जिससे वे गर्मी से राहत महसूस कर सके. इसके बाद, बच्चों ने जलीय जीवों और पक्षियों का अवलोकन किया और एडवेंचर एक्टिविटी में भी भाग लिया. प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने इस भ्रमण को बच्चों के लिए बेहद लाभकारी बताया, क्योंकि इससे उनके पर्यावरणीय ज्ञान में वृद्धि होती है. साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कक्षा एल.के.जी. से सातवीं तक के विद्यार्थियों का ग्रीष्मावकाश 12 मई से 14 जून 2025 तक रहेगा, जबकि कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं 13 मई से 20 मई 2025 तक चलेंगी. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version