फतेह लाइव, रिपोर्टर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे. नक्सलियों ने अचानक विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक : निशिकांत ठाकुर
नक्सली हमले के बाद तलाशी अभियान तेज, सुरक्षा बल सक्रिय
कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने घटना की पुष्टि की और बताया कि नक्सलियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बल हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रख रहे हैं और जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हमले को नक्सलियों की हताशा का परिणाम माना जा रहा है, क्योंकि वे लगातार चल रहे अभियानों से बौखलाए हुए हैं.