- मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह ने छात्रों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की दी सलाह, विजेताओं को किया सम्मानित
फतेह लाइव रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान डीबीएमएस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी. चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जैसे रिले रेस, फ्लैट रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, कैरम, और टग ऑफ वार. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं में सीनियर गर्ल्स चैंपियन : दिया प्रमाणिक, सीनियर बॉयज चैंपियन : बबलू महतो, जूनियर बॉयज चैंपियन : डेविड होरो, जूनियर गर्ल्स चैंपियन : महिमा नाग रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी नाइट का भव्य आयोजन
रिले सीनियर और जूनियर हाउस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस ने प्रमुख स्थान प्राप्त किए. शॉटपुट और लॉन्ग जम्प जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला. शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में डीबीएमएस ट्रस्ट की जॉइंट चेयरपर्सन कमला सुब्रमनियम, सचिव गीता मोहनदास और कॉलेज की अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं. प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और खेलों को खेल की भावना से खेलने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन बी.एड की छात्रा एलिजा सामद ने किया. कार्यक्रम की सफलता में सुप्रभा पंडा, राकेश कुमार महतो, डॉ. सूरीना बुल्लर सिंह और काजल महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.