फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर और निकोन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में एक दिवसीय ZR कैमरा डेमोंसट्रेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में शहर के लगभग 60 फोटोग्राफरों ने भाग लिया और कैमरा की विभिन्न तकनीकों से अवगत हुए।
कार्यशाला का उद्देश्य फोटोग्राफरों को निकोन ZR कैमरा की विशेषताओं और तकनीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षक जयकुमार ने कैमरा की विभिन्न बारीकियों से फोटोग्राफरों को परिचित कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी ने की।
विशेष रूप से संस्था के सचिव रुपेश कुमार, सहसचिव दलजीत सिंह, कार्यकारी सदस्य सरदार दलजीत सिंह गावरी मुकेश गोप एवं रवि कुशवाहा, संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार एवं उज्जवल दत्ता उपस्थित थे। जमशेदपुर के कैमरा डीलर रामू मुनका भाई भी शामिल हुए। वहीं निकोन कंपनी से प्रताप कुमार, आलोक कुमार एवं उनके सहयोगी भी।
कार्यक्रम के आयोजन पर संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से फोटोग्राफरों को अपनी तकनीकी कौशल में सुधार करने में मदद मिलती है। निकोन इंडिया के जयकुमार ने कहा कि उनकी कंपनी फोटोग्राफरों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।


