फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी थाना शांति समिति के सचिव अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने लौहनगरी में रामनवमी पर्व के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही शहर की शांतिप्रिय जनता को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को मर्यादा के साथ मना कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. शहर की विभिन्न अखाड़ा समितियां के लाइसेंसी एवं उस्तादों ने भी अपनी भूमिका का अच्छा निर्वाह किया और राम भक्तों को प्रभु श्री राम की भक्ति के साथ जोड़े रखा. अखाड़ा एवं आम श्रद्धालुओं के लिए चना शरबत एवं अन्य सुविधाओं का शिविर आयोजित करने वाले सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने अपनी संवेदना का परिचय देते हुए अच्छी सेवा की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम, त्याग, धैर्य, समर्पण और शौर्य का प्रतीक है रामनवमी – काले
लोकतंत्र के पर्व में भी कर्तव्य पालन की अपील की
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार इसी तरह से सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए लोकतंत्र के महान पर्व लोकसभा चुनाव में बतौर मतदाता अपने कर्तव्य का पालन करना है. अधिवक्ता के अनुसार दोपहर की प्रचंड गर्मी से लेकर देर रात तक चौक चौराहे में तैनात पुलिसकर्मी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी में जमे रहे और नागरिकों के साथ सहयोग करते रहे, जिसके लिए जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एसडीओ आदि बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने अपनी सक्रियता शहर में बनाए रखी और आम नागरिकों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे.