फ़तेह लाइव,डेस्क  

गर्मियों के मौसम में तेज़ धूप, गर्म हवाएं और पसीना… इन सबका असर सबसे पहले पड़ता है आपकी त्वचा पर। जिसके कारण  आपकी त्वचा को काफ़ी नुकशान होता है लेकिन घबराइए मत, क्योंकि आज हम लाए हैं 6 ऐसे आसान घरेलू तरीके, जिससे गर्मी में भी आपकी स्किन रहेगी हेल्दी और ग्लोइंग!

यह भी पढ़े : Mobile Overheating : क्या आपका भी Smartphone हो रहा है गर्म? बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

हल्का फेसवॉश है बेहतर!

गर्मियों में ऑयली और डर्टी स्किन से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 बार हल्के जेल-बेस्ड फेसवॉश का करें इस्तेमाल।

टोनर में छुपा है ग्लो का राज!

खीरे या गुलाब जल वाला नेचुरल टोनर स्किन के पोर्स को करता है टाइट और देता है फ्रेशनेस।

सनस्क्रीन है ज़रूरी!

घर से बाहर निकलें या नहीं, SPF 30 या उससे ऊपर की सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ये यूवी रेज से आपकी त्वचा की रक्षा करता है।

डाइट में शामिल करें पानीदार फल

तरबूज, खीरा, संतरा जैसे हाइड्रेटिंग फल आपकी त्वचा को अंदर से भी मॉइश्चराइज करते हैं और नैचुरल ग्लो लाते हैं।

हफ्ते में दो बार स्क्रब ज़रूरी

डेड स्किन हटाने और चेहरे को रिफ्रेश करने के लिए हफ्ते में दो बार सौम्य स्क्रब करें। ध्यान रहे, ज़्यादा रगड़ने से बचें।

नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगाना न भूलें

सोते वक्त स्किन रिपेयर होती है। एलोवेरा जेल या हल्की नाइट क्रीम आपकी त्वचा को ठंडक देकर निखार देती है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version