फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जिंदा युवक का मृत सर्टिफिकेट मामले में एमजीएम अधीक्षक ने पीड़ित को बुलाया, कहा दस्तावेजों में जरूरी सुधार होगी और गलत सर्टिफिकेट बनाने वालों पर जाँच के उपरांत कार्रवाई होगी.
– पीड़ित संदीप तंतुबाई के पिता स्व. गणेश तंतुबाई के नाम पर बनेंगे दस्तावेज
– भाजपा नेता विमल बैठा संग पीड़ित युवक ने बुधवार को एमजीएम अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया, एमजीएम अधीक्षक ने जरूरी सहयोग का भरोसा दिया.
– पीड़ित युवक ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, भाजपा नेता दिनेश कुमार, विमल बैठा सहित मामले को प्रमुखता से उठाने के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति आभार जताया है.