Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद का रविवार को चुनाव है. इसे लेकर उम्मीदवार सुरजीत सिंह खुशीपुर का समर्थन करते हुए भाजपा नेता और भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष करमजीत सिंह कम्मे ने बड़ी बात कही. कम्मे ने कहा कि खुशीपुर के साथ संगत का भारी बहुमत है. चुनाव में प्रतिद्वन्दवी उनके सामने दूर दूर तक नहीं हैं. अब टिनप्लेट गुरुद्वारा में नया इतिहास लिखा जायेगा. गुरुद्वारा का विकास होगा. धर्म के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा. जात पात से ऊपर उठकर सामाजिक कार्य होंगे. कम्मे ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी है. साथ ही सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला को भी बधाई देते हुए कहा कि बिल्ला की मेहनत रंग अवश्य लाएगी. दोनों मिलकर समाज हित में काम करें यही उम्मीद संगत को है. पूरा भरोसा है कि वह अपने वायदे पर खरा उतरेंगे. पिछले दिनों टिनप्लेट नानक नगर में भगत सिंह और शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में खुशीपुर और उन्हें समर्थन करने वाले बलवंत सिंह शेरों शामिल हुए थे. जहां कम्मे की अगुवाई में उनका स्वागत करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी थी. कार्यक्रम में बिल्ला, सुखदेव सिंह, विक्की सिंह, हैप्पी सिंह, रंजीत सिंह, बाबू, गोल्डी, अवतार सिंह, बिट्टू सिंह, गुरदीप सिंह, रौशन सिंह, सेठी सिंह, कुलवंत सिंह पहलवान, जसपाल सिंह भारी संख्या में युवा शामिल थे, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.