फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला प्रखंड के जोड़िसा पंचायत के धोडंगा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता के पहले दिन 28 फरवरी को ग्रुप ए का खेल खेला गया, वहीं ग्रुप बी का मुकाबला 1 मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट में 40+ पुरुष वर्ग का खेल 2 मार्च को खेला जाएगा. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला खेल प्रकोष्ठ के सचिव सुशील मार्डी, पूर्व मुखिया दुर्गा चरण मुर्मू, ग्राम प्रधान भादो सोरेन और उप मुखिया दुर्गा चरण हांसदा समेत अन्य प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा किया गया. उद्घाटन के समय खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में भूस्कु सोरेन, बालेश्वर सोरेन, बिष्णु सोरेन और महेश्वर सोरेन समेत क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version