साहिबगंज डीसी ऑफिस में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साहिबगंज:AISMJWA के बैनर तले जिले के पत्रकारों द्वारा झारखंड में पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मामलों के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया.मौके पर ऐसोसिएशन के साहिबगंज जिला अध्यक्ष प्रमोद निरंजन के नेतृत्व में उपायुक्त द्वारा सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में पत्रकारों पर दर्ज हो रहे लगातार फर्जी मुकदमों की सीआईडी जांच सहित अन्य कई मांगों को मुख्यमंत्री के नाम देते हुए काला बिल्ला भी लगाया गया.राज्य में पत्रकार प्रताड़ना के विरोध में साहिबगंज के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि ऐसे मामलों की निष्पक्षता से जांच हो और पत्रकारों के साथ न्याय हो.
जिला अध्यक्ष प्रमोद निरंजन ने कहा कि जमशेदपुर में पत्रकार आशीष गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज करते हुए उनके घर पर लगातार छापामारी कर परिजनों को प्रताड़ित करने का काम किया है.
इसके विरोध में राज्य के पत्रकार अन्य पत्रकार संगठनों ने भी इस कार्रवाई को लेकर विरोध जताया था. उन्होने कहा कि जमशेदपुर एसएसपी को चाहिए कि ऐसे थानेदार और छापामारी में अपने पावर का दुरुपयोग करने वाले आईओ को निलंबित करें.उन्होने कहा कि आशीष गुप्ता के परिजनों ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की है इसके बावजूद दोषी थाना प्रभारी और आईओ को निलंबित नहीं किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
मौके पर पत्रकारों ने एक सुर में पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा, पेंशन, एक्रिडेशन सहित अन्य कई मांगों पर मुख्यमंत्री को विचार करने की मांग की है जिसमें मुख्य रूप से अरविंद कुमार यादव,शशिकांत यादव,बच्चन कुमार पाठक,मुकेश मिश्रा,गोपाल शर्मा, सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.