फतेह लाइव, रिपोर्टर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम हाता में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाई गई. इस अबसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर के श्रीलेदर्स के निर्देशक शेखर दे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप, धूप प्रज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया. सुनील कुमार दे ने विवेकानंद पर कविता सुनाई और उनकी जीवनी पर प्रश्न उत्तर कराया. उन्होंने कहा विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे. युवा उनके मार्ग पर चलकर अपना जीवन गठन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रक्तदान शिविर एवं दो दिवसीय झारखंड क्राफ्ट एंड फूड फेस्टिवल 11 फरवरी को
इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, डॉ अरविंद कुमार लाल, रघुनंदन बनर्जी, तड़ित मंडल, विथिका मंडल, मृणाल पाल, राजकुमार साहू, कृष्ण मंडल, दुलाल मुखर्जी, सूरज मंडल, मोहितोष मंडल, तपन मंडल, तपन कुमार मंडल, तपन दे, तरुण दे, अर्जुन मोदी, अलक पाल, सनातन महतो, नरसिंह महाकुड़, नारायण चटर्जी, चंचल हालदार, इंद्रजीत हुई, सहदेव मंडल, बिरेन मंडल, मोनी पाल, स्वपन कुमार मंडल, अमल बिस्वास, चीकू मरल, मिथुन साहू, लोचना मंडल, सावित्री गोप, इरा पालित, शिला पालित, रंजन पालित, वकुल मिश्रा, संतोष मंडल, महेश बियानी, बन्दना मंडल, अंजलि मंडल, चीनू मा, झरना साहू, तनुश्री साहू, शक्ति रजक, संतोष मंडल, रविंद्र नाथ दास, मंडल, ब्रह्म पद मंडल, सुजाता मरल, वेला रानी मंडल, निवारण मोदी, मधुसूदन भट्टाचार्य, शालमा हांसदा, गौर घोष, विश्वामित्र खंडायत, तरुण मंडल, यादेबेन्द्र भट्टाचार्य, विद्युत पाल आदि उपस्थित रहे.