फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईस्लाम धर्मावलम्बियों का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जगह जगह मुस्लिम मोहल्लों से ताजिया जुलूस निकलकर या हुसैन या अली के नारे के साथ अखाड़ा पहुंचकर एक दुसरे ताजिये का मिलाप किया गया। इस दौरान उत्साही युवकों ने अखाड़ों में पारंपरिक शस्त्रों के साथ एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां से ताजीयों को कर्बला मैदान ले जाकर पहलाम किया गया। मोहर्रम को लेकर जगह जगह पुलिस प्रशासन तैनात दिखा।
जानकारी के अनुसार मोहर्रम के अवसर पर 6 जुलाई को (दशवें दिन) बोकारो जिला के हद में झिड़की, साड़म, कथारा, ललपनिया, जारंगडीह, खेतको आदी ग्रामीण तथा कस्वाई क्षेत्र में मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मोहर्रम के मौके पर बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत के चंदूबर फुटबॉल ग्राउंड अखाड़ा मैदान में ताजिया मिलान किया गया। यहां सात जगह का ताजिया जिसमें साड़म इस्लाम टोला, इस्लाम टोला खुर्द, हाजी मोहल्ला, दलाल टोला, चटनीय बागी, पलानी तथा झिड़की का मिलान किया गया। इस अवसर पर यहां अखाड़ा कमिटी प्रमुख सह साड़म पूर्वी पंचायत की मुखिया अनारकली, इस्लाम टोला के सदर इब्राहिम अंसारी, मो अहसानुल इस्लाम, मो इसराफिल उर्फ बबनी, जाबीर आलम, अख्तर अंसारी, मो हकीम अंसारी, मोकीम अंसारी, हबीब अंसारी, गुलाम सरबर, हाजी कुद्दूस, सराफत, मो इम्तियाज़, मो जुनैद, जिब्राइल अंसारी, रफीक अंसारी, अनवर अंसारी, मुमताज अंसारी, कौशर अली, इबरार अंसारी, मोईन अंसारी, तैयब अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, वसीम रजा, सराफत अंसारी, अबुल हसन, कमरुल होदा, कमाल वारीश, उस्मान अंसारी आदि ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में अहम योगदान दिया। वहीं यहां उत्साही युवकों द्वारा अखाड़ा में लाठी, तलवार आदि के साथ करतब दिखाया गया।
इस अवसर पर कथारा में भी ताजिया जुलूस निकाला गया, मस्जिद मोहल्ला से स्टाफ कॉलोनी, कथारा मोड़, छपरा मोहल्ला (ऑफिस कॉलोनी), गायत्री कॉलोनी, राजेंद्र नगर होते असनापानी पहुंचकर ताजिया मिलान किया गया। नेतृत्व नुरुल होदा कर रहे थे। जिसमें बोकारो थर्मल पुलिस सहित क्षेत्र के समाजसेवी खीरू यादव, घनश्याम प्रसाद, मो जानी, मो इलियास आदि का सराहनीय योगदान रहा।
मोहर्रम को लेकर बेरमो प्रखंड के हद में जारंगडीह में भव्य ताजिया जुलूस व अखाड़ा का आयोजन किया गया। जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय के समीप इमाम हुसैन के शहादत को लेकर मोहर्रम के दसवीं का भव्य ताजिया व अखाड़ा आयोजित किया गया। यहाँ जारंगडीह, बड़वाबेड़ा बस्ती, दरगाह मोहल्ला का जुलूस का मिलान किया गया। दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी, आग के गोलो सहित एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया गया। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारो से इलाका गूंज उठा। मोहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न धर्म के माननेवाले अमन पसंद रहिवासी भी शामिल हुए।
जुलूस के दौरान यहां सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए थे। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजय कुमार, बोकारो थर्मल थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह, गारदी बानरा, पंकज भारद्वाज व् अन्य को जारंगडीह व बड़वाबेड़ा के सदर द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव द्वारा पुरी तरह से विधि व्यवस्था गई थी।
मौके पर बीटीपीएस थाना के पुलिस के अलावा जारंगडीह मदरसा के सदर सैयद मोहम्मद हारुन उर्फ प्रिंस, सचिव मोहम्मद इम्तियाज, उपसचिव मोहम्मद ताहिर, मो आरिफ, मो नौशाद, शकील आलम, बड़वाबेड़ा से सदर कुर्बान अली, दरगाह मोहल्ला के हैदर अली, मो कलीम, गुलाम ख्वाजा, अब्दुल रहीम, असगर अली, कमालुद्दीन, सचिव इजहार हैदर, सहित सैकड़ो महिला, पुरुष, बच्चे आदि मौजूद थे। अखाड़ा मंच का संचालन शकील आलम जबकि धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह सदर सैयद मोहम्मद हारुन ने की।