फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में (TATA MOTORS) टाटा मोटर्स के वर्तमान प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी औपचारिक मुलाकात करने सोमवार को यूनियन कार्यालय पहुंचे. उनके साथ में एचआर हेड मोहन गंट और ईआर हेड सौमिक राय भी उपस्थित रहे. इस दौरान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह ने प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी को शॉल ओढ़ाकर, साथ में यूनियन की ओर से स्मृति चिह्न देकर जमशेदपुर प्लांट में उनके सहयोग की विस्तृत चर्चा की.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union Exclusive : मुकद्दर का सिकंदर बन गए अजय चौधरी
इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा की रविंद्र कुलकर्णी ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के तौर पर गुणवत्ता और सेफ्टी के क्षेत्र में काम करते हुए उत्पादन का रिकॉर्ड मापदंड, जब जैसी आवश्यकता हो, उसे पूरी की. तमाम मजदूर को साथ लेकर आवश्यकता को पूरा करने का काम किया. इनके साथ बड़े ही तालमेल के साथ यूनियन मजदूर के तमाम मसलों को हल कर पाई.
इसे भी पढ़ें : Tata Steel Exlusive : टाटा वर्कर्स यूनियन में भीतर ही भीतर शैलेश सिंह के उत्तराधिकारी की तलाश
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि इनका सरल एवं सौम्य स्वभाव सभी को पसंद आता रहा है. सरल व्यवहार से सभी काम बड़ी ही सुलभता से प्लांट हेड निकाल लेते हैं. यह इनकी व्यक्तित्व की खासियत है. इस अवसर पर बोलते हुए प्लांट हेड ने कहा जो बेहतर कार्य हो रहा है. उसे लगातार करते रहना है, जो कमियां हैं उसपर मिलकर के काम करते हुए उसे दूर करना है तथा भविष्य निर्माण के लिए लगातार प्रयास जारी रखना है.
ये भी पढ़ें : TATA MOTORS : मेडिकल सपोर्ट स्कीम के लिए 24 में 15 कर्मियों के आवेदन मिले उचित, अंदर पढ़ें लाभुकों को कितना मिला लाभ
इन तीनों मूल मंत्र के साथ हम सभी लोग आगे बढ़ सकते हैं. आने वाले 15 तारीख से टाटा मोटर्स के नए प्लांट हेड के तौर पर सुनील कुमार तिवारी अपना योगदान देंगे. उनके संबंध में भी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा सुनील कुमार तिवारी टाटा मोटर्स जमशेदपुर से पूरी तरह परिचित हैं. इसके साथ उन्होंने कई कंपनियों में अपना सहयोग दिया है. आज के समय उन जैसे प्रतिभावान व्यक्तित्व का जमशेदपुर प्लांट की आवश्यकता है और वह यहां आकर बड़े ही सुलभ ढंग से सभी के साथ बेहतर तालमेल के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया और मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.