फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का टाटा मोटर्स के ट्रांसमिशन फैक्ट्री में स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह, जीएम पीके सिंहा, शुभाशीष दास समेत यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के तमाम सदस्य तथा यूनियन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया. साथ ही महामंत्री आरके सिंह, महाप्रबंधक पीके सिंहा, शुभाशीष दास को भी अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Youth Arrest : सोनारी की महिला से 21 साल तक शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने किया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि शशि भूषण प्रसाद के अध्यक्ष बनने से मजदूरों में सबसे ज्यादा खुशी है. कोई बाहरी के बजाय मजदूरों के बीच से अध्यक्ष बना है. यह बात हर मजदूर को गौरवान्वित कर रहा है.

शशि भूषण मजदूरों की जरूरतें, उनकी समस्याओं को बेहतर ढ़ंग से समझते हैं. दूसरा कोई बाहरी व्यक्ति अध्यक्ष बनता तो वो पहले अपने बारे में सोचता. उसे मजदूरों के दु:ख तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं रहता. उन्होंने यूनियन के उपलब्धियों, भविष्य कि योजनाओं, स्थाईकरण, वेतन समझौता, मेडिक्लेम इंश्योरेंस एवं आपातकालीन स्थिति में सहायता , एमओपी, सेफ्टी, गुणवत्ता आदि पर विस्तार पूर्वक बताया.

उन्होंने कहा कि अब टेल्को के स्कूलों में नामांकन कराना कोई समस्या नहीं है. यूनियन हरेक मजदूर के दुःख तकलीफों में हमेशा खड़ा है. आगे कहा कि यूनियन वन टीम वन विज़न के साथ कार्य कर रही है. हमारी लड़ाई अपने से नहीं होना चाहिए. हमारी लड़ाई दूसरी कंपनियों से होनी चाहिए, ताकि हम उत्पादकता, गुणवत्ता में नंबर वन बने सके. तभी कंपनी तरक्की कर सकती है.

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि मैं आप सबों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. बस आप सबों का साथ चाहिए. आने वाले दिनों में बहुत काम करना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version