Jamshedpur.
जमशेदपुर में संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा स्टील प्रबंधन ने शहर को एक और नई सौगात दी हैं. इस बार इनके द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कोविड पार्क का निर्माण किया गया है.


संस्थापक दिवस से ठीक पूर्व संध्या को इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल. एन. टाटा ने किया. मौके पर टाटा स्टील के एम.डी नरेन्द्रन, वीपी. सी.एस चाणक्य चौधरी समेत कई वरिय अधिकारी मौजूद रहे. इस कोविड पार्क में कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को अनोखे अंदाज मे दर्शाया गया है.