फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी निर्मंलनगर निवासी राजेश धीवर 33 वर्षीय ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह उसके परिवार वालों ने उसे रस्सी के सहारे छत की पाइप से लटका हुआ पाया. घटना के वक्त उसकी पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को राजेश अपनी स्कूटी से दलमा पूजा करने गया था. वहां से देर रात 2 बजे के आस पास घर लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया. रोज की तरह जब बड़ा भाई सुशांत धीवर उसे बुधवार तड़के 4 बजे मछली पकड़ने के लिए जगाने गया, तो उसे फंदे के सहारे लटका पाया.
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक टिस्को में ठेका मजदूरी करता था और मछली भी पकड़ कर बेचता था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है. राजेश की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है और पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुशांत धीवर के अनुसार उसका भाई पिछले कुछ दिनों से काफी गुमसुम रहता था. हालांकि उसने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी किसी को नहीं है.