आज गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभाहाल में चुनाव के उपरांत नई कार्य कारिणी के सदस्यों की पहली बैठक यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सर्वप्रथम पिछले दिनों अपने से बिछड़े हुए साथियों की याद में मौन धारण कर उनहें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके उपरांत यूनियन के कोषाध्यक्ष ने यूनियन के आय व्यय एवं खाताबही का बयोरा बैठक में रखा एवं इस सर्वसम्मति से पास किया गया. इसके उपरान्त यूनियन के महामंत्री ने पिछले दिनों हुए सारे कार्यों का ब्यौरा कार्यकारिणी के बैठक में रखा.
कार्यकारिणी सदस्यों की ये रही मुख्य मांगे
कंपनी में कर्मचारियों के द्वारा अवकाश प्राप्त एवं इ आर ओ के लगने के बाद मैनपावर की कमी हो गया है. उसको जल्द से जल्द भरपाई करना है.
कंपनी में जल्द से जल्द डिप्लोमा, आईटीआई और मैट्रिक पास कर्मचारी वार्ड के लिए नौकरी की व्यवस्था की जानी चाहिए.
कैंटीन की सुविधाओं में ऑनलाइन होने के कारण में कई तरह की दिक्कतें आ रही है. इसमें जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ ऑनलाइन में सामान बुक करने पर बिल की सुविधा होनी चाहिए.
अस्पताल के कर्मचारियों के लिए कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए. फिट अनफिट होने वाली सुविधा को भी सही करना चाहिए.
ग्रेड को लंबित हुए एक वर्ष होने जा रहा है इसे जल्द से जल्द और ग्रेड पांच साल के लिये होना चाहिए.
इ टी एल में बोनस प्वाइंट की बात होनी चाहिए.
ई आर ओ (सुनहरे भविष्य की ओर की योजना) में जबरदस्ती दबाव दिया जा रहा है. यह गलत है जिसको इच्छा होगी वह अपना अपने आप ले लेगा.
मैनपावर की कमी के चलते कर्मचारियों को छुट्टियां, ऑफ नहीं मिल रहा है.
ओल्ड ग्रेड एवं नई सीरीज के ग्रेड का समायोजन करना चाहिए.
कर्मचारियों को पेमेंट्सशिप लिफाफे में बंद होकर नहीं मिल रहा है. यह लिफाफे में बंद होकर मिलना चाहिए.
जितनी भी जॉइंट कमिटी है उसे जल्द से जल्द बनाकर के सभी ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग शुरू करनी चाहिए.
चुनाव के बाद सभी कमेटी मेंबर को अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. यह जल्द से जल्द मिलना चाहिए साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्यों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी मिलना चाहिए.
10 नंबर बस्ती एवं टाउन में जो पानी की समस्या हो रही है. उसे जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए.
फाइनेंस डिपार्टमेंट बंद होने पर कई तरीके की असुविधाएं लोगों को हो रही है. उन्हें पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. उसका जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए.
बैठक में ये थे उपस्थित
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेशश्वर पांडे, उप सभापति परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साइ बाबू राजू, वाइस प्रेसिडेंट वकील खान, जगजीत सिंह, सहसचिव संजय कुमार सिंह, अमित कुमार झा, निरंजन महापात्रा, विनय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह कोषाध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा, मुन्ना खान, कलाम नबी खान, राकेश कुमार दिलबागी, सुजीत कुमार दास, सुकेश कुमार मिश्रा, जगराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, पी रवि शंकर, अमरजीत सिंह, मिठू दत्ता, अभ्य्यानंद कुमार, अंकित कुमार, जयपाल सिंह, चंदन कुमार तिवारी, विशाल कुमार तिवारी उपस्थित थे.