“अबचल नगर गोबिंद गुरु का, नाम जपत सुख पाया राम”

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी की अंतिम समय की पावन धरती अबचल नगर श्री हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के लिए सिख स्त्री सत्संग सभा, साकची का 21 सदस्यीय जत्था बुधवार को संतरागाछी नांदेड़ ट्रेन से टाटानगर स्टेशन से हुआ जहाँ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी.

जत्थे की कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, वरीय उपाध्यक्ष बीबी मनजीत कौर एवं बीबी निंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगभग इक्कतीस श्रद्धालु नांदेड़ साहिब तथा आसपास के विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे, साथ ही कर्नाटक स्थित बीदर में नानक झिरा साहिब के दर्शन भी संगत करेगी.

संगत का नेतृत्व करने वाली बीबियों को सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी जितेन्द्रपाल कौर ने तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी, दलजीत सिंह, मनोहर सिंह मिते, बलबीर सिंह, नानक सिंह, सतनाम सिंह घुम्मन, सुरजीत सिंह छीते एवं जगमिंदर सिंह काके ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया तथा श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई.

संगत के नांदेड हजूर साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब के ट्रस्टी इंदर सिंह साहू ने जत्थे के ठहराव की व्यवस्था पंजाब भवन में की है, जो की गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब के ट्रस्टी भी हैं. वे विगत 40 वर्षों से ये सेवा निभा रहें हैं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की ओर से उनका भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version