फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का खेल जारी है। विगत दिनों रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के समय रेलवे की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन पुनः इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया। जहां रेलवे द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर लीज मिलने का अफवाह फैलाकर भू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। भू माफियाओं के इस मंसूबे पर रेलवे के आई डब्ल्यू डिपार्टमेंट द्वारा पानी फेर दिया गया। आई डब्लू डिपार्टमेंट द्वारा रेलवे की जमीन पर बने बड़े-बड़े होडिंग और अस्थायी लगभग 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

जानकारी देते हुए आई डब्लू डिपार्टमेंट के सीनियर इंजीनियर संजय गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस स्थान पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसे आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा किसी को भी भूमि लीज पर नहीं दी गई है। महज अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खाली पड़े रेलवे की जमीन पर बहुत जल्द घेरा बंदी कर दिया जाएगा, ताकि फिर अतिक्रमण न हो।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version