फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सीकेपी मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने आठवां पे कमीशन लागू होने पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर मंडल के चौबीस हजार कर्मचारी भी इससे लाभान्वित होंगे. साथ में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा एवं आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज आठवें पे कमीशन लागू करवाने में फेडरेशन का योगदान सराहनीय रहा है.
शिवगोपाल मिश्रा पहले ही बोल दिये थे कि आठवां पे कमीशन लें कर रहेंगे. आज सरकार ने सहमति जताई, इससे केन्द्रीय कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर है तथा आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन पर विश्वास जताते हुए कहा कि मेंस यूनियन से जुड़ा यह फेडरेशन कर्मचारी हितों का ध्यान रखतीं है. साथ में ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए भी लड़ाई कर्मचारियों के पक्ष में रहेगा और आने वाले समय में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाया जाएगा.