फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 15 सितंबर की सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक टाटानगर रेलवे स्टेशन की सभी यात्री ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से ही खुलेगी. इस रेलखंड की सभी यात्री ट्रेनें दो प्लेटफार्मों से ही आना-जाना करेगी. इस बीच रेल यात्रियों को भारी परेशानी भी हो सकती है.

यह भी पढ़े : Indian Railway : स्वच्छता ही सेवा- 2024 : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का दिया निर्देश

स्टेशन का मेन गेट भी रहेगा बंद

कार्यक्रम में किसी तरह की खलल नहीं पड़े इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट को बंद ही रखा जाएगा. सभी रेल यात्री बर्मामाइंस छोर (सेकेंड एंट्री) से ही स्टेशन पर आना और जाना कर सकते हैं. पीएम मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यात्रियों के लिए मेन गेट को खोल दिया जाएगा.

रेल परिचालन में होगी भारी परेशानी

रेलवे की ओर से 3 प्लेटफार्मों को बंद कर दिए जाने से रेलवे को रेल परिचालन में भारी परेशानी होगी. टाटानगर व्यस्त स्टेशनों में से एक है. ऐसे में मात्र 2 प्लेटफार्म से ही 7 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन कर पाना आसान नहीं होगा. वर्तमान में टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या 5 है. बावजूद रोजाना दर्जनों यात्री ट्रेनों को सिगनल नहीं मिलने की अभाव में आउटर सिगनल में खड़ी कर दी जाती है. अब देखना यह है कि 15 सितंबर को आउटर सिगनल पर कितनी ट्रेनों की कतार लगेगी. इस बीच रेल यात्रियों को भी भारी परेशानी होगी. विधि-व्यवस्था संभालना भी मुश्किल हो सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version